katni news हे भगवान ! ये कैसी पंचायती राज व्यवस्था, अपने पुत्र के नाम से राशि आहरित कर रहे सरपंच
कटनी। हे भगवान ! ये कैसी पंचायती राज व्यवस्था, अपने पुत्र के नाम से राशि आहरित कर रहे सरपंच और हम अधिकारियों के सामने चिल्ला रहे हैं और सुनवाई नहीं हो रही है। मामला ग्राम पंचायत मुरवारी का है। यहां सररपंच-सचिव की सांठगांठ से लाखों रुपए के गोलमोल का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार की कहानी यहीं नहीं रुकी मजदूर को वेंडर बनाकर लाखों रुपए की आहरित कर ली।
अधिकारियों के सामने चिल्ला रही जनता, नहीं हो रही सुनवाई , मजदूर को व्यापारी बना करा दिया लाखों का आहरण कोई पूछने वाला नहीं कहां जा रही राशि

कटनी। हे भगवान ! ये कैसी पंचायती राज व्यवस्था, अपने पुत्र के नाम से राशि आहरित कर रहे सरपंच और हम अधिकारियों के सामने चिल्ला रहे हैं और सुनवाई नहीं हो रही है। मामला ग्राम पंचायत मुरवारी का है। यहां सररपंच-सचिव की सांठगांठ से लाखों रुपए के गोलमोल का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार की कहानी यहीं नहीं रुकी मजदूर को वेंडर बनाकर लाखों रुपए की आहरित कर ली।
शिकायत कर्ता अनंतराम काछी निवासी मुरवारी सहित ग्रामीणों ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाए हैं कि सरपंच अपने पुत्र के नाम से ही राशि आहरित कर खुले आम इस्तेमाल कर रहा है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। कागजों में कई कार्य दर्शाकर राशि राशि आहरित कर ली गई है। सरपंच-सचिव के द्वारा फर्जी वेंडरों के बिल लगाकर राशि आहरित कर शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई गई है। शिकायतकर्ता के द्वारा पूर्व में भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा के समक्ष शिकायत की गई थी जिसमें किसी तरह की कोई कार्यवाही एवं जांच नहीं की गई है।
शिकायतकर्ता निशांत लोधी पिता अजय लोधी जो सरपंच का पुत्र है इसके नाम से भी राशि आहरित की गई है जिसका बिल क्रमांक-12450318, राशि 50400 निकाली गई है।
इन बिलों की हो जांच
शिकायत कर्ता ने आरोप लगाए हैं कि सरपंच-सचिव के ने विक्रेता ताराचंद साहू पिता नोखे लाल के बिल लगाए हैं। इनका आईडी क्रमांक-338847 है। इसमें समय-समय पर इस तरह से भुगतान किया गया है- बिल क्रमांक 1. 14367143 राशि 15810, 2. 13400571 राशि 1500, 3. 13400539 राशि 9000, 4. 13361266, राशि 9000, 5. 13361283 राशि 8700, 6. 12878481 राशि 1800, 7. 12513454 राशि 1800, 8. 12513466 राशि 900, 9. 12450356 राशि 1800, 10. 12403967 राशि 1800, 11. 12368954 राशि 1800, कुल राशि 53280 रुपए के फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित की गई है। इसी तरह से बिसरती बाई नामक महिला के नाम से भी फर्जी बिल लगाए गए हैं। आई डी कमांक-3188206, बिल क्रमांक- 14367135 राशि 15180 आहरित की गई। इसी प्रकार सोनम बाई काछी महिला के नाम से बिल लगाए हैं जिसका आईडी क्रमांक-3188230, बिल क्रमांक- 14367122, राशि-15180 है।
ताराचंद साहू व्यापारी नहीं
मामले में शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि उपर वर्णित सारणी अनुसार विक्रेता कमांक 1 ताराचंद साहू। वर्णित सारणी अनुसार विक्रेता कमांक 1 ताराचंद साहू न ही कोई व्यापारी है और न ही उसकी कोई समिति आदि है वह सिर्फ एक किसान एवं ग्राम पंचायत कार्यों में मेट का कार्य करने वाला मजदूर है। इसी तरह विक्रेता कमांक 2 जो ताराचंद साहू की ही पत्नि है। इसी प्रकार विक्रेता कमांक 3 सोनम बाई काछी अंजान हैं ये कौन सी व्यापारी है या फिर इनसे ग्राम विकास कार्य का कौन सी सामग्री ली गई है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
