google1b86b3abb3c98565.html

katni news : खुले आम बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग को जानकारी ही नहीं,स्टॉफ की कमी का रोना रो रहे अधिकारी

जिले भर में पैकारियां चल रही हैं। जिले का आबकारी विभाग स्टाफ का रोना रो रहा है। वहीं इन पर पुलिस भी कार्रवाई में पीछे हट रही है। परेशान ग्रामीण अपना दुखड़ा रोने एसपी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं है। इससे आम नागरिक बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके छोटे बच्चे शराब की लत का शिकार हो रहे हैं। अब ग्रामीण जाएं तो जाएं कहां।

अवैध पैकारी ले चुकी है जान, इसके बाद भी प्रशासन अनजान


कटनी। जिले भर में पैकारियां चल रही हैं। जिले का आबकारी विभाग स्टाफ का रोना रो रहा है। वहीं इन पर पुलिस भी कार्रवाई में पीछे हट रही है। परेशान ग्रामीण अपना दुखड़ा रोने एसपी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं है। इससे आम नागरिक बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके छोटे बच्चे शराब की लत का शिकार हो रहे हैं। अब ग्रामीण जाएं तो जाएं कहां।
स्कूलों के पास शराब बिक रही है। यह हाल जिले में बरही, स्लीमनाबाद, रीठी सहित अन्य स्थानों में है। इनमें कुछ ग्रामीण ही शिकायत करने जिला मुख्यालय तक पहुंच पाते हैं। बरही थाने की खितौली पुलिस चौकी इस संबंध में सुनवाई ही नहीं कर रही है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के शासकीय स्कूल के पास ही शराब बिक्री हो रही है। इससे बच्चे भी इस शौक में हाथ अजमा रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि अब यहां पर मांस और मछली भी बेची जा रही है।
अवैध पैकारी ने करवा दी है हत्या इसके बाद भी गंभीर नहीं प्रशासन

आक्रोशित ग्रामीणों ने हीरापुर कौंडिय़ा में मुख्य मार्ग पर चकाजाम कर दिया था

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अवैध शराब ने एनकेजे के हीरापुर क्षेत्र में एक हत्या भी करवा दी है। इसके बाद भी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अवैध शराब जिले बड़ी समस्या बनी है। 11 जून को एनकेजे क्षेत्र के हिरवारा कौड़िया में को अवैध पैकारी में हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध पैकारी पर रोक लगाए जाने की मांग की थी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। उधर दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हीरापुर कौंडिय़ा में मुख्य मार्ग पर चकाजाम कर दिया था।इस मामले में घनश्याम कोल पर आरोपी अशोक बर्मन ने हमला कर दिया। जिससे घनश्याम कोल बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया,जहां थोड़ी देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन करते हुए गांव सहित क्षेत्र में अवैध पैकारी रोकने के लिए मांग की थी।
इनका कहना है
हम गांव जाएंगे वो लोग जिस स्थान पर अवैध पैकारी की बात कर रहे हैं उनसे बात की जाएगी।

– केके द्विवेदी, चौकी प्रभारी खितौली
इनका कहना है
हमारे पास स्टॉफ कम है, इसलिए मॉनिटरिंग नहीं की जा सकती है। जब कहीं से शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाती है। – विभा मरकाम, आबकारी अधिकारी

You may have missed