Katni news अपैक्स अस्पताल की जांच शुरू
कटनी। मरीज की मौत के बाद अपैक्स हॉस्पिटल के खिलाफ मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी। सीएम एच ओ डॉक्टर राज सिंह ने बताया कि जांच के बिंदुओ में इलाज में लापरवाही,आयुष्मान कार्ड का उपयोग और नगद रुपए लेने के आरोपों को शामिल किया गया है। बरगवां मार्ग स्थित अपैक्स हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की जबलपुर में
,इलाज में लापरवाही,आयुष्मान कार्ड का उपयोग और नगद रुपए लेने के आरोप जांच में शामिल

कटनी। मरीज की मौत के बाद अपैक्स हॉस्पिटल के खिलाफ मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी। सीएम एच ओ डॉक्टर राज सिंह ने बताया कि जांच के बिंदुओ में इलाज में लापरवाही,आयुष्मान कार्ड का उपयोग और नगद रुपए लेने के आरोपों को शामिल किया गया है। बरगवां मार्ग स्थित अपैक्स हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की जबलपुर में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार रात करीब आठ बजे जमकर हंगामा किया था।
इस दौरान अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में गड्ढा टोला भट्टा मोहल्ला के रहवासी पहुंच गए और अस्पताल प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
इस घटना को कलेक्टर दिलीप यादव ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी ।टीम में sdm प्रदीप मिश्रा ,सीएमएचओ डॉक्टर राज सिंह एवं सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा शामिल है। सीएमएचओ डॉक्टर राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपेक्स हॉस्पिटल में घटित मामले की जांच मृतक के परिजनों के आरोपों के अनुसार की गई है। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी दी गई है। रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए है उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
