google1b86b3abb3c98565.html

Katni news ट्रक ने बिलहरी बाजार मचाई अफरातफरी, एक गाय की मौत, कई मोटरसाइकिलों को नुक़सान

कटनी।ट्रक ने बिलहरी बाजार मचाई अफरातफरी, एक गाय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक संजय चौधरी ट्रक क्रMp19ha2336 को लेकर जा रहा था

कटनी।ट्रक ने बिलहरी बाजार मचाई अफरातफरी, एक गाय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक संजय चौधरी ट्रक क्रMp19ha2336 को लेकर जा रहा था। इसी दौरान बिलहरी बाजार में उसने किसी गाय के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया था। इससे गाय घायल हो गई थी। इसके बाद जब ग्रामीणों ने उसका पीछा किया तो वह तेजी से ट्रक चलाता हुआ आगे भाग गया। इसकी चपेट में मवेशी आए ‌। इसमें से एक मवेशी की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है। मामले की विवेचना की जा रही हैं।गाय की मौत के बाद ट्रक का पीछा किया। इससे ट्रक चालक घबराते हुए ट्रक के साथ भागा। उसने कई मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाया है।

You may have missed