Katni news : सीवर का दंश, दिखावे लिए बनी सड़क में पलटा ट्रक
कटनी। कटनी की जनता को फीवर का दंस लगातार चुभ रहा है। माधव नगर क्षेत्र में एक ट्रक सिंगर लाइन बिछाने के बाद बनाई गई दिखावटी सड़क में फंसकर पलट गया।
कटनी। कटनी की जनता को सीवर का दंस लगातार चुभ रहा है। माधव नगर क्षेत्र में एक ट्रक सिंगर लाइन बिछाने के बाद बनाई गई दिखावटी सड़क में फंसकर पलट गया।

कटनी। कटनी की जनता को सीवर का दंस लगातार चुभ रहा है। माधव नगर क्षेत्र में एक ट्रक सीवर लाइन बिछाने के बाद बनाई गई दिखावटी सड़क में फंसकर पलट गया।
माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी गई है। अब इसमें लगातार हादसे हो रहे हैं।
शहर में अधूरे पड़े सीवर लाइन के काम को पूरा करने के लिए नगर निगम द्वारा गुजरात की कंपनी जयंती सुपर को काम दिया गया है। 31 मार्च 2023 को टेंडर हुआ है। टेंडर हुए क
ई माह का वक्त बीत गया है, 18 माह में काम पूर्ण करके देना था। मई माह से शहर में प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, 134 किलोमीटर की लाइन डालनी है, जहां पर कंपनी ने काम किया है वहां पर सड़कों को खस्ताहाल छोड़ दिया गया है। सीमेंटीकरण व डामरीकरण नहीं किया गया, जिससे लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। बारिश होते ही पूरे में कीचड़ व दलदल की स्थिति निर्मित हो गई है। ठेका कंपनी के द्वारा लाइन डालने का काम जयप्रकाश वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, सावरकर वार्ड, माधवनगर, रामनिवास सिंह वार्ड, पाठक वार्ड में किया गया है। मई से अबतक ज्ञ काम नहीं हुआ है। ऐसे में 18 माह में काम पूरा होना फिर एक चुनौती बनकर सामने आएगी।
उल्लेखनीय है कि 2017 में केके स्पन कंपनी को काम दिया गया था, लेकिन उसने समय-सीमा में काम नहीं किया, जिसके बाद उसे टर्मिनेट करते हुए नई कंपनी को काम दिया गया है। सिर्फ एक एसटीपी में काम जयंती सुपर के द्वारा नई ड्राइंग डिजाइन के अनुसार काम किया जा रहा है। शहर में तीन स्थानों पर सीवर लाइन ट्रीटमेंट प्लांट बनाने हैं। अभी सिर्फ माधवनगर में 7.50 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी का काम शुरू किया गया है, जबकि कटायेघाट रोड व कुठला में भी एसटीपी बनाना है। काम धीमी गति से चल रहा है, लेकिन नगर निगम के अफसरों की ठेकेदार पर मनमानी से योजना पर फिर पलीता लग रहा है। कायाकल्प की सड़कों में हो रहा काम नगर निगम द्वारा कायाकल्प योजना के तहत भी शहर के अलग-अलग स्थानों पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे स्थानों पर भी पहले सीवर लाइन डलवाई जा रही है। इसके अलावा भी अन्य जिन स्थानों पर स्वीकृत प्रोजेक्ट क्षेत्र में सड़कों की निविदाएं जारी हो रही हैं, वहीं पर भी सड़क में सीवर लाइन डालने की जिम्मेदारी तय की गई है। योजना की ठीक से निगरानी न होने के कारण फिर प्रोजेक्टर पर काम धीमी गति से चल रहा है।
