google1b86b3abb3c98565.html

Katni umariyapan news तालाब में डूबने से मौत बालक की मौत

कटनी। सोमवार की सुबह 11 बजे उमरियापान के रानी तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गई। बालक अपने साथी के साथ तालाब स्थित पान बरेजा देखने गया था। इसी दौरान बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

उमरियापान के रानीताल तालाब का मामला

कटनी। सोमवार की सुबह 11 बजे उमरियापान के रानी तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गई। बालक अपने साथी के साथ तालाब स्थित पान बरेजा देखने गया था। इसी दौरान बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। उमरियापान कटराबाजार निवासी ओम चौरसिया पिता आशीष चौरसिया उम्र 15 वर्ष अपने एक दोस्त के साथ तालाब के समीप पान बरेजा देखने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने वह तालाब की गहराई में चला गया। जिसे डूबता देख दोस्त ने दौड़ लगाकर आसपास काम कर रहे लोगों से बचाने की गुहार लगाई। लेकिन जब तक लोग तालाब पहुंचे। तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। बालक सरस्वती उमा विधालय उमरियापान में कक्षा दसवीं का छात्र रहा। । सूचना के बाद उमरियापान पुलिस ने मौके पर पहुंची ।पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। घटना से पूरे उमरियापान में मातम पसर गया। पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक ओम चौरसिया अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहिन है। बालक की मौत से पूरा परिवार शोक में डूब गया। बेहद गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार किया गया।

You may have missed