google1b86b3abb3c98565.html

Rewa News : प्रधानमंत्री में आवास में मजदूरी भुगतान के एवज में रुपये मांग रहा था रोजगार सहायक, लोकायुक्त ने कर दी कार्रवाई

Rewa News : Rojgar Sahayak was asking for money in lieu of payment of wages in Prime Minister’s residence, Lokayukta took action.

रीवा, कटनी सिटी.काम।लोकायुक्त टीम रीवा ने रोजगार सहायक को चार हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी भुगतान को लेकर रोजगार सहायक ने रिश्वत की मांग की थी। यह कार्रवाई लोकायुक्त रीवा की 15 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार की दोपहर की है। इस कार्रवाई के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।
जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार तिवारी निवासी मणवार तहसील रामनगर जिला सतना ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में जाकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक भाई लाल साहू प्रधानमंत्री आवास में मजदूरी के एवज को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने मामले की जांच की। मामले की जांच में यह पाया गया कि रोजगार सहायक मजदूरी भुगतान को लेकर पैसे की मांग कर रहा है। ऐसे में शुक्रवार की दोपहर प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक जिया उल हक, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, पवन पांडेय, विजय पांडेय, शिवेंद्र मिश्रा, सुभाष पांडेय, शाहिद खान सहित 15 सदस्य टीम ने अपना जाल बिछाया। करीब 3 बजे थाना चौराहा रामनगर में सभी पहुंचे और रोजगार सहायक को रिश्वत लेते पकड़ने की तैयारी करने लगे।
महेंद्र कुमार तिवारी ने चार हजार की रिश्वत भाई लाल साहू रोजगार सहायक को दी। आसपास में मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। करीब 4 घंटे से अधिक चली कार्रवाई के बाद बाद रोजगार सहायक को मुचलके पर छोड़ दिया गया। मामले में अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर रोजगार सहायक को चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। रोजगार सहायक प्रधानमंत्री आवास के भुगतान को लेकर रिश्वत की मांग कर रहा था। मामले में लोकायुक्त टीम द्वारा सभी आवश्यक तथ्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। सभी इसी चिंता में नजर आए कि लोकायुक्त का डंडा कहां किस पर पड़ जाए कहा नहीं जा सकता है।