वरिष्ठ जनों हेतु विशेष रचनात्मक कार्यशाला
वरिष्ठ जनों हेतु विशेष रचनात्मक कार्यशाला
कौशलम् की ओर से
आप सभी गरिमामय वरिष्ठ नागरिकों के लिए।
कौशलम् की ओर सेआप सभी गरिमामय वरिष्ठ नागरिकों के लिए।





सृजन के माध्यम से साधना की ओर…” आपको एक ऐसीसृजनात्मक कला यात्रा पर…जहाँ आपकी आस्था और परिकल्पना,माँ धरती की प्रतीक मिट्टी से मिलकरआकार देगी एक ऐसे सृजन को जो आपकी श्रद्धा का साकार रूप होगाऔर देगा एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव।📅 तारीख: बुधवार, 23 जुलाई📍 स्थान: नरबदा क्लब🕒 समय: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
कार्यशाला की विशेषताएँ:✔️ विशेष शुद्ध मिट्टी, जल एवं सभी आवश्यक सामग्री✔️ दक्ष विशेषज्ञों का मार्गदर्शन✔️ स्वयं के हाथों से बनाई गई प्रतिमा आप घर ले जा सकेंगे✔️ प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा✔️ विधिपूर्वक विसर्जन की सुविधा (आपके अनुरोध पर)🙏 तो आइए, अपनी श्रद्धा-स्वरूप को अपने ही हाथों से आकार दीजिए।
स्थान सीमित हैं — कृपया समय रहते पंजीकरण सुनिश्चित करें।
📞 संपर्क करें: राजेंद्र सिंह (70002 23640)
कौशलम् – कला के माध्यम से आत्मिक विकास की ओर एक प्रयास
