कटनी: नामांतरण के दो माह बाद दुर्भावनापूर्ण शिकायत, पटवारी पर झूठे आरोप
कटनी: नामांतरण के दो माह बाद दुर्भावनापूर्ण शिकायत, पटवारी पर झूठे आरोप
दो माह पहले ही नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

कटनी, मध्य प्रदेश – माधवनगर निवासी अशोक बहलानी ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को शिकायत और स्पष्टीकरण पत्र सौंपकर अपने पूर्वजों की भूमि के नामांतरण प्रकरण में लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार और कपोल-कल्पित बताया है। उन्होंने कहा कि यह मामला पटवारी अमित कनकने के हलका मुख्यालय से संबंधित है, जिसमें दो माह पहले ही नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद, एक असंबंधित पक्ष नरेश बजाज द्वारा की गई शिकायत में तहसीलदार और एसडीएम के नाम पर पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया गया है, जो पूरी तरह झूठा है।प्रकरण का विवरणअशोक बहलानी ने बताया कि उनके भतीजे जतिन बहलानी ने भूमि हस्तांतरण के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया था। यह प्रकरण (क्रमांक 0271/अ-6/25/26) 29 मई 2025 को ही निराकृत हो चुका है, और उन्हें खसरा-खतौनी प्राप्त हो चुकी है। इस प्रक्रिया में न तो पटवारी अमित कनकने ने और न ही तहसीलदार या एसडीएम ने उनसे या उनके परिवार से किसी भी प्रकार की आर्थिक मांग की।दुर्भावनापूर्ण शिकायतअशोक बहलानी के अनुसार, नरेश बजाज का इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद, बजाज ने 15 जुलाई 2025 को कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि पटवारी के कथित सहयोगी गोलू ने उनसे दो बार 10-10 हजार रुपये लिए और तहसीलदार व एसडीएम के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की। बहलानी ने इसे पूरी तरह आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए कहा कि यह शिकायत उनके परिवार और राजस्व विभाग के अधिकारियों को बदनाम करने की साजिश है।
