google1b86b3abb3c98565.html

रक्षाबंधन से पहले कटनी में सुभाष चौक मुख्य बाजार का निरीक्षण, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने दिए व्यवस्था के निर्देश

रक्षाबंधन से पहले कटनी में सुभाष चौक मुख्य बाजार का निरीक्षण, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने दिए व्यवस्था के निर्देश

नागरिकों और व्यापारियों से चर्चा, दिए निर्देश

कटनी, 03 अगस्त 2025नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने रक्षाबंधन के त्योहार से पहले सुभाष चौक मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल, पार्किंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद अवकाश जायसवाल सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।नागरिकों और व्यापारियों से चर्चा, दिए निर्देशमनीष पाठक ने बाजार में मौजूद नागरिकों और व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं। पाठक ने कहा, “नागरिक और व्यापारी किसी भी समस्या के लिए मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।”त्योहारों के लिए विशेष तैयारियांनिगमाध्यक्ष ने बताया कि सावन माह में रक्षाबंधन, कजलियां, हरछट, जन्माष्टमी, तीज और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ेगी। इस दौरान नागरिकों और व्यापारियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “राखी और त्योहार से संबंधित वस्तुओं की बिक्री वाले स्थानों पर विशेष साफ-सफाई और व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई अव्यवस्था न हो।”स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था पर जोरमनीष पाठक ने स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए कहा कि बाजारों में कचरा संग्रहण और निपटान की उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि गंदगी न फैले और शहर स्वच्छ रहे। साथ ही, त्योहारों के दौरान मुख्य बाजार में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं।रक्षाबंधन की शुभकामनाएंनागरिकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए पाठक ने कहा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। सभी लोग इस त्योहार को उत्साह और खुशी के साथ मनाएं।”निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद अवकाश जायसवाल, स्थानीय व्यापारी, नागरिक और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed