Katni news कटनी के हीरापुर कौड़िया की सड़क हुई दलदल में तब्दील
कटनी।सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूली छात्र और ग्रामीण कीचड़ भरी सड़क पर चलने को मजबूर है बारिश में
ग्रामीणों के सामने ये समस्या अक्सर बनी रहती है। यह वीडियो कटनी जिले के ग्राम हीरापुर कौड़ियां के वार्ड क्रमांक 1 का है यह पर सड़क नहीं है और बारिश में कीचड़ में से ही लोगों की गुजरना पड़ता है।
स्कूल के बच्चे रोड में तैरने हुए मजबूर! जिम्मेदार कौन ?
कटनी।सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूली छात्र और ग्रामीण कीचड़ भरी सड़क पर चलने को मजबूर है बारिश में
ग्रामीणों के सामने ये समस्या अक्सर बनी रहती है। यह वीडियो कटनी जिले के ग्राम हीरापुर कौड़ियां के वार्ड क्रमांक 1 का है यह पर सड़क नहीं है और बारिश में कीचड़ में से ही लोगों की गुजरना पड़ता है ग्रामीणों ने सड़क के लिए अपनी निजी जमीन भी दी है पर अभी तक सड़क नहीं बनी है अब सभी लोग इसी सड़क से निकलते है और कई बार फिसल कर गिर भी जाते है चोट लगती है ।यह खतरनाक स्थिति बनी रहती है बच्चे बूढ़े महिला पुरुष सभी ने जिला प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है ।
