बिलहरी पुलिस का सराहनीय कार्य: घुघरा वाटर फॉल में डूब रहे व्यक्ति की बचाई जान
बिलहरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से कमलेश कोल की जान बचाई जा सकी
बिलहरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से कमलेश कोल की जान बचाई जा सकी

कटनी समाचार, 12 सितंबर 2025: बिलहरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ का परिचय देते हुए घुघरा वाटर फॉल में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया। इस घटना ने पुलिस की तत्परता और जनसेवा के प्रति समर्पण को उजागर किया है।
दिनांक 12 सितंबर 2025 को दोपहर में बिलहरी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि घुघरा वाटर फॉल में तेज जलप्रवाह के बीच नहाते समय एक व्यक्ति डूब गया है। सूचना मिलते ही बिलहरी पुलिस स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। वहां पत्थरों के बीच बनी एक गुफा से पानी के अंदर से व्यक्ति के बचाव की आवाजें आ रही थीं।
पुलिस ने बिना समय गंवाए FRV (फास्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) से रस्सी निकाली और स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी सावधानी के साथ तेज बहाव वाले पानी से व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाए गए व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश कोल, पिता हल्के कोल, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरिया परौहा, चौकी बिलहरी, बताया।
बिलहरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से कमलेश कोल की जान बचाई जा सकी। इस घटना की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा हो रही है, और लोग पुलिस की इस मानवीय पहल को सराह रहे हैं।
