कैमोर हत्याकांड: BJP नेता नीलू रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, संदिग्ध के पिता ने फांसी लगाई; मां ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की
कैमोर क्षेत्र में सनसनीखेज घटना कटनी, 28 अक्टूबर 2025: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के…
कैमोर क्षेत्र में सनसनीखेज घटना

कटनी, 28 अक्टूबर 2025: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज गोलीकांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया।

जीवित अवस्था का चित्र
बजरंग दल के पूर्व जिला गौ सेवा प्रमुख और BJP के बूथ अध्यक्ष नीलेश उर्फ नीलू रजक की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने नकाबपोश बाइक सवारों ने सिर पर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस दो मुख्य संदिग्धों—प्रिंस जोसेफ और अकरम—की तलाश में जुटी है, लेकिन इसी बीच हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया। संदिग्ध प्रिंस के पिता जोसफ ने सदमे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उनकी पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया।
क्षेत्र में तनाव चरम पर है, बाजार आंशिक रूप से बंद हैं और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना की पूरी टाइमलाइन: कैसे बनी सनसनी
सुबह करीब 11 बजे: कैमोर के खलबारा बाजार में नीलू रजक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर खड़े थे। तभी दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए और नजदीक से गोली चला दी। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें हमलावरों को भागते हुए दिखाया गया है। नीलू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोपहर 12 बजे के आसपास:
पुलिस ने हत्या के पीछे पुराने विवाद का शक जताया। बताया जा रहा है कि संदिग्ध अकरम का नीलू से दो महीने पहले अमरैया पार क्षेत्र में झगड़ा हुआ था। हत्या वाले दिन अकरम को प्रिंस के साथ कैमोर में देखा गया था। दोनों फरार हैं और पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।
दोपहर 2 बजे: संदिग्ध प्रिंस के घर पर पुलिस दबिश देने की खबर फैली। बस ड्राइवर जोसफ (प्रिंस के पिता) सुबह कटनी से बस लेकर लौटे थे। घर पहुंचते ही उन्होंने एक कमरे में ताला लगाया और फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जोसफ पर बेटे की संलिप्तता का दबाव था, जिससे वे टूट गए।
तुरंत बाद: जोसफ की मां ने सदमे में जहर खा लिया।
उन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनय विश्वकर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी कैमोर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण पुराना विवाद लगता है, लेकिन जांच पूरी होने पर ही स्पष्ट होगा।
संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।राजनीतिक हंगामा: सांसद वीडी शर्मा का तीखा प्रहारइस जघन्य हत्याकांड पर BJP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) ने कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा, “एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता की सरेआम हत्या समाज और मानवता के लिए शर्मनाक है। अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और अल्पसंख्यक होने की आड़ में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डीजीपी से फोन पर बात कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश देने को कहा।
उन्होंने जनता से संयम बरतने की अपील की: “नीलू रजक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर ऐसी सजा दी जाएगी जो पूरे प्रदेश में मिसाल बनेगी।
” कैमोर में BJP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली।

क्षेत्र में माहौल: आक्रोश और तनाव
हत्या के बाद कैमोर में हड़कंप मच गया। बाजार पूरी तरह ठप हो गए, लोग सड़कों पर उतर आए। नीलू के समर्थक बजरंग दल और BJP के झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने धारा 144 लागू करने की तैयारी की है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना इलाके में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है।पुलिस जांच में CCTV फुटेज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यदि संदिग्ध जल्द पकड़े गए, तो यह मामला सुलझ सकता है।
फिलहाल, कटनी जिला प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
घटना पर विपक्षी दलों ने भी चुप्पी तोड़ी है, लेकिन BJP इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
विधायक संजय पाठक के समझाने के बाद भी नहीं माने बजरंग दल, भाजपा के कार्यकर्ता किया चका जाम
विजयराघवगढ़ । कैमोर में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निलेश नीलू रजक की हत्या के आक्रोश फैल गया। जानकारी लगते ही पूरे कैमोर विजयराघवगढ़ नगर में तनाव की स्तिथि निर्मित हो गई लोगों ने मृतक नीलू रजक की बॉडी को विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल लेकर जाने के लिए कैमोर TI को फोन किया पर आधा घंटे बाद तक पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा
बाद में बॉडी को विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने नीलू रजक को एराइवल डेड घोषित कर दिया। जिससे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विजयराघवगढ़ कटनी मार्ग पर चका जाम कर दिया ।जो समाचार लिखें जाने तक नहीं खुल पाया था । घटना की सूचना मिलने पर सांसद वी डी शर्मा के साथ बिहार चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने पटना गए हुए स्थानीय विधायक संजय पाठक एवं सांसद वी डी शर्मा ने पटना से ही पुलिस प्रशासन से बात कर हत्या करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की तथा संजय पाठक विशेष विमान से शाम को विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अपराधियों की गिरफ्तारी होने, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं संरक्षण देने वालों पर कार्यवाही की मांग माने जाने तक पोस्टमार्टम न कराने चक्का जाम करने बात रखी।जिला प्रशासन को सौंपा मांग पत्र कैमोर में हुए हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोगों,भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक संजय पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को अपराधियों पर कार्यवाही,उनको संरक्षण देने वालों पर कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तत्काल बंद कराने , अवैध हत्यारों को उपलब्ध कराने वाले आर्म सप्लायर पर कार्यवाही करने, टी आई सहित दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही सहित अन्य मांगों का पत्र सौंपते हुए प्रशासन की कार्यवाही के बाद ही पोस्ट मार्टम एवं दाह संस्कार कराने की मांग रखी है।
- टीवी लाइन हाजिर
- देर शाम पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए टी आई अरविन्द चौबे एवं प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
- संपूर्ण घटनाक्रम के दौरान विधायक संजय पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, मनीष पाठक,जनपद अध्यक्ष सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, पलक ग्रोवर, राजेश्वरी दुबे, पीयूष अग्रवाल, वसुधा मिश्रा,मंडल अध्यक्ष भवानी मिश्रा,श्रीराम सोनी, प्रमोद सोनी, विवेक सिंह, जगदीश गुप्ता, प्रमोद पटेल, मनोज तिवारी ,सुरेश सोनी,अशोक विश्वकर्मा, आशीष गुप्ता बाबा, मनीष मिश्रा, अजय पप्पू शर्मा,जयवंत सिंह, संतोष केवट, रंगलाल पटेल, अरविंद बड़गैया, प्रमोद शुक्ला , अंकुर ग्रोवर, संतोष परोहा,मोनू सेठी,सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं नागरिकों की मौजूदगी रही।
- [
