google1b86b3abb3c98565.html

कटनी: युवा कांग्रेस का नया नेतृत्व बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाएगा, राहुल गांधी की सोच पर अमल

0

यह नया नेतृत्व कटनी में युवा कांग्रेस को न केवल संगठनात्मक रूप से मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर मुखर भूमिका निभाकर कांग्रेस की छवि को सशक्त बनाने का संकल्प ले चुका है

यह नया नेतृत्व कटनी में युवा कांग्रेस को न केवल संगठनात्मक रूप से मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर मुखर भूमिका निभाकर कांग्रेस की छवि को सशक्त बनाने का संकल्प ले चुका है

कटनी, 9 नवंबर 2025: भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने कार्यकाल की दिशा-दशा स्पष्ट की।

पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा (अंशु) ने कोरोना काल में जनसेवा, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन और प्लाज्मा मशीन स्थापित कराने वाली जनहित याचिका, तथा विभिन्न जन आंदोलनों जैसी उपलब्धियों का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, “नए दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभाते हुए हम राहुल गांधी के लोकतांत्रिक संगठन चुनावों के माध्यम से उभरे मजबूत नेतृत्व के साथ जनहितकारी कार्यों को प्राथमिकता देंगे।

“वार्ता में मिश्रा ने वोट चोरी के मुद्दे को घर-घर पहुंचाने तथा जिले के भाजपा जनप्रतिनिधियों की कार्यगुटबाजी को लगातार उजागर करने का ऐलान किया।

उन्होंने जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आभार जताया और सभी पदाधिकारियों से पार्टी हित में एकजुट कार्य करने का आह्वान किया।

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने पूर्व अध्यक्ष अंशु मिश्रा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया, “छात्र राजनीति के दौर से अंशु जी के साथ ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष किया, जिसके चलते आज ग्रामीण पृष्ठभूमि से जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर पहुंचा हूं।

” इसराइल ने वरिष्ठ नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद दिया।

प्रमुख मुद्दे और योजनाएं

इसराइल ने जिले के शिक्षित युवाओं के रोजगार संकट को प्रमुखता से उठाया।

उन्होंने कहा, “कटनी में अनेक औद्योगिक प्लांट होने के बावजूद युवा पलायन को मजबूर हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, लॉ कॉलेज और अन्य महत्वपूर्ण कोर्स शुरू करने की जरूरत, तथा शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग जैसे ज्वलंत मुद्दों पर युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

“संगठनात्मक स्तर पर बूथ-स्तरीय कार्यकर्ताओं का पुनर्गठन कर संगठन को मजबूत बनाने का ब्लूप्रिंट पेश किया गया।

इसराइल ने जोर दिया, “कांग्रेस की सोच को हर घर तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाई जाएगी।

“उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या रंधेलिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा, प्रदेश सचिव अजय खटिक, शशांक गुप्ता, मुदवारा विधानसभा अध्यक्ष सचिन गर्ग, बहोरीबंध अध्यक्ष दीपक यादव, बड़वारा अध्यक्ष शैलेश जयसवाल, विजयगढ़ अध्यक्ष शुभम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग दहिया, अंशुल राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह नया नेतृत्व कटनी में युवा कांग्रेस को न केवल संगठनात्मक रूप से मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर मुखर भूमिका निभाकर कांग्रेस की छवि को सशक्त बनाने का संकल्प ले चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed