दद्दा धाम में केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने किए दर्शन
यह आयोजन दद्दा धाम की बढ़ती लोकप्रियता और पूज्य दद्दा जी के प्रति देश-विदेश में बढ़ते श्रद्धा-भाव का जीवंत प्रमाण बना
यह आयोजन दद्दा धाम की बढ़ती लोकप्रियता और पूज्य दद्दा जी के प्रति देश-विदेश में बढ़ते श्रद्धा-भाव का जीवंत प्रमाण बना

कटनी। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक पीठ दद्दा धाम में सोमवार को श्रद्धा का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा (बीडी शर्मा), पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर श्री केदार जाधव तथा अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक डॉ. सतेंद्र सिंह लोहिया सहित कई जनप्रतिनिधि दद्दा धाम पहुँचे।
आगंतुकों में प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येंद्र पाठक, राजनगर विधायक श्री अरविंद पटेरिया, बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे, जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन, श्री सोनी पीतांबर टोपनानी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी शामिल रहे।
सभी अतिथियों ने सबसे पहले पूज्य दद्दा जी एवं जिज्जी माँ की पावन समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा माथा टेका। इसके बाद देव बृहस्पति दद्दा दरबार मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस दौरान पूज्य दद्दा जी के जीवन संदेशों – सादगी, अनुशासन, सेवा और भक्ति – को सभी ने स्मरण किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
धाम पहुँचते ही दद्दा जी शिष्य मंडल कटनी के सदस्यों ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। पूरे परिसर में भक्ति, शांति और अनुशासन का गरिमामय वातावरण बना रहा।
बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया।यह आयोजन दद्दा धाम की बढ़ती लोकप्रियता और पूज्य दद्दा जी के प्रति देश-विदेश में बढ़ते श्रद्धा-भाव का जीवंत प्रमाण बना।
