google1b86b3abb3c98565.html

पुतिन का भारत दौरा: 73 की उम्र में भी फिटनेस का ‘ग्लोबल आइकन’ बने रूसी राष्ट्रपति

0

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है, तो वहीं पुतिन एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि उम्र उनके जोश, फिटनेस और कूटनीतिक ताकत के आगे बस एक नंबर है

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है, तो वहीं पुतिन एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि उम्र उनके जोश, फिटनेस और कूटनीतिक ताकत के आगे बस एक नंबर है

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए।

यह 2025 में उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान रक्षा उत्पादन, परमाणु ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन और व्यापार क्षेत्र में कई बड़े समझौते होने की संभावना है।

लेकिन इस राजनयिक दौरे के साथ ही एक बार फिर चर्चा में है पुतिन की लौह-सी फिटनेस और उनकी ‘मजबूत पुरुष’ वाली छवि।

73 साल की उम्र में भी पुतिन दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शुमार हैं, जो अपनी शारीरिक फिटनेस को ब्रांड की तरह इस्तेमाल करते हैं।3,200 डॉलर का ट्रैकसूट, शर्टलेस फिशिंग और जूडो ब्लैक बेल्ट2015 में तत्कालीन रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव के साथ जिम की जो तस्वीरें जारी की गई थीं, उनमें पुतिन इतालवी लग्ज़री ब्रांड Loro Piana का ट्रैकसूट पहने थे, जिसकी कीमत उस वक्त करीब 3,200 अमेरिकी डॉलर (आज के हिसाब से करीब 3 लाख रुपये से ज्यादा) थी।

इसके अलावा साइबेरिया में शर्टलेस घुड़सवारी, भालू के साथ तस्वीरें, आइस हॉकी खेलते हुए, गहरे समुद्र में डाइविंग और जूडो में ब्लैक बेल्ट – पिछले 25 सालों में पुतिन ने जानबूझकर ऐसी सैकड़ों तस्वीरें रिलीज की हैं, जिन्हें पश्चिमी मीडिया “माचो कल्ट” या “स्ट्रॉन्गमैन इमेजरी” कहता रहा है।

रूस के अंदर यह छवि बेहद लोकप्रिय है और इसे “पुतिन – रूस का असली मर्द” के तौर पर प्रचारित किया जाता रहा है।

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है, तो वहीं पुतिन एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि उम्र उनके जोश, फिटनेस और कूटनीतिक ताकत के आगे बस एक नंबर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed