google1b86b3abb3c98565.html

विजयराघवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन “शिकंजा” के तहत 63 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और ई-रिक्शा जब्त, दो आरोपी जेल भेजे

0

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान चलाए जाएंगे

विजयराघवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन “शिकंजा” के तहत 63 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और ई-रिक्शा जब्त, दो आरोपी जेल भेजेकटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा है।

ऑपरेशन “शिकंजा” के अंतर्गत थाना विजयराघवगढ़ पुलिस ने रात के अंधेरे में एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोककर बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्रवाई में 63 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹44,400 है। साथ ही प्रयुक्त ई-रिक्शा (मूल्य लगभग ₹2 लाख) भी जप्त किया गया।

घटना का विवरण:दिनांक: 30/31 जनवरी 2026 की दरमियानी रातस्थान: ग्राम बेलापुर मेन रोड, थाना क्षेत्र विजयराघवगढ़वाहन: ई-रिक्शा ऑटो क्रमांक MP-21-ZG-3246

आरोपी: सचिन गुप्ता और अभिषेक गुप्ता (निवासी ग्राम अमेहटा, थाना कैमोर)जब्त सामग्री का ब्यौरा:06 कार्टून गोवा अंग्रेजी शराब – कुल 300 पाव (54 लीटर), कीमत ₹30,00001 कार्टून रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब – 12 बोतल (09 लीटर), कीमत ₹14,400कुल: 63 लीटर शराब, कुल मूल्य ₹44,400ई-रिक्शा: अनुमानित कीमत ₹2,00,000

पुलिस कार्रवाई: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रीतेश शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

चेकिंग के दौरान शराब बरामद होने पर दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायालय जे.आर. के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शराब और वाहन को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रशंसा योग्य भूमिका: इस सफलता में थाना प्रभारी रीतेश शर्मा, सउनि जयराम साकेत, आरक्षक चालक मज्जू कोल, मुखबिर और स्वतंत्र साक्षियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कटनी पुलिस अवैध शराब तस्करी और नशे के कारोबार पर लगातार सख्ती बरत रही है। यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता भी फैलाती है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *