google1b86b3abb3c98565.html

Katni News:नहीं रहे कांग्रेस नेता गिरीश गर्ग, सड़क हादसे में दुखद निधन

कांग्रेस नेता गिरीश गर्ग नहीं रहे।सड़क हादसे में उनका दुखद निधन हो गया।श्री गर्ग बुधवार की रात रीवा से कटनी लौट रहे थे। सतना जिले के अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही के पास एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई।

कटनी.सिटी.काम।कांग्रेस नेता गिरीश गर्ग नहीं रहे।सड़क हादसे में उनका दुखद निधन हो गया।
श्री गर्ग बुधवार की रात रीवा से कटनी लौट रहे थे। सतना जिले के अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही के पास एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गिरीश निवासी विश्राम बाबा माधव नगर अपने पैतृक गांव रीवा के पास किसी कार्य से बुधवार को गए थे। देर रात वह अपनी कार से कटनी लौट रहे थे। तभी अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही के पास उनकी कार में खराबी आ गई। बताया जाता है कि कार सड़क किनारे पार्क करके उसकी खराबी देख रहे थे। उसी दौरान मैहर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय जनों की मदद से उन्हें कटनी जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी लगते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। श्री गर्ग वर्तमान में कांग्रेस के जिला महामंत्री पद पर और राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर पदस्थ थे। उनके निधन से जिला कांग्रेस में शोक की लहर है। लोग श्रद्धांजलि के लिए निवास पर पहुंच रहे हैं।