Katni City News: कटनी आर्ट एण्ड कॉमर्स चड्डा कॉलेज में फ्रेशर पार्टी
चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के तत्वावधान में कटनी आर्ट कॉमर्स कॉलेज में नव प्रवेषित छात्रछात्राओं के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फ्रेशर पार्टी 2022 का आयोजन किया गया। डी.जे. कशिश राठौर की मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से किया गया।
कटनी सिटी. काम।चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के तत्वावधान में कटनी आर्ट कॉमर्स कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फ्रेशर पार्टी 2022 का आयोजन किया गया। डी.जे. कशिश राठौर की मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से किया गया।
फ्रेशर पार्टी की शुरूआत सरस्वती वंदन.पूजन के साथ किया गया। इसके उपरांत कु. स्नेहा द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कु. पूर्वी रजक ग्रुप एवं नीरज वालेचा गु्रप द्वारा विभिन्न संगीत एवं गायन पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अनुज पाठक ग्रुप द्वारा स्टेज पर बेस्ट सिंगिंग परफॉरमेंस किया गया। इसी श्रंखला में फैशन शो प्रतियोगिता के फाईनल राउण्ड में भागीदारी करने वाले ब्यायज में हेमंत हसीजा वंष बालानी, आदित्य प्रताप दीक्षित,मोंटी दरयानी गौतम ,मौर्याए मोहित, अंषुमान शर्मा नारायण डोडानी, नमन सोनी,विकास सोनी, कपिल वाल्मीकए सौरभ श्रीवास्तव तथा फैषन शो के फाइनल राउण्ड में भागीदारी करने वाली गर्ल्स में अंकिता सकतेल, अंबिका सिंह, अंजना सोनी, सोनम मोटवानी, याशिका मोटवानी, जिया बहलानी, चहत मंगलानी, आरची आसरानी,आरची विश्वकर्मा, परनवी जायसवाल, अनन्या पाठक, ईशा चौदहा, शिखा वाधवानी ने सहभागिता की। फैशन शो में विभिन्न भारतीय एवं वेस्टर्न परिधानों में छात्र छात्राओं द्वारा कैटवॉक किया।
गया तथा उनसे समसमायिक मुद्दों पर निर्णायकों द्वारा प्रष्न पूछे गये उसके उपरांत निर्णायकों ने वर्ष 2022 में मिस्टर फ्रेषर अंष बालानी एवं मिस फ्रेशर आरची विश्वकर्मा को चुना गया।
सुविख्यात डी.जे. कषिष राठौर द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्रों ने डीजे की धुन पर डांस किया किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने कार्यक्रम के अंत में नव प्रवेशित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महािवद्यालय के सम्पूर्ण विकास के लिए उच्च स्तरीय पठन.पाठ के अतिरिक्त विभिन्न इंवेट भी आयोजित करता है ताकि विद्यार्थी हर क्षेत्र में मजबूत व्यक्तित्व के साथ अपने जीवन पथ पर अग्रसर हो सकें।
फ्रेशर पाटी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा,चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर श्री देवाषीष चड्डा, कला विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौल्या, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष श्री शरद निरंकारीए कम्प्यूटर एवं विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष श्रीमती आराधना अग्रहरि, विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक श्री रीतेष निगम सहायक प्राध्यापक डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, सहायक प्राध्यापक श्री अतुल जैन, सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी डॉ. आर.आर.एस. परिहार,सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋचा डेंगरे, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती नीलम राजवानीए सहायक प्राध्यापक श्री मुकेश गुप्ता, सहायक प्राध्यापक श्री पंकज सेक्सरिया,सहायक प्राध्यापिका श्रीमती भारती पंजवानी, सहायक प्राध्यापक श्री समीप श्रीवास्तव,सहायक प्राध्यापक श्री रवि यादव, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋतिका साहनी आहूजाए सहायक प्राध्यापिका श्रीमती माला उपाध्याय,सहायक प्राध्यापक श्री गगन गुप्ता,सहायक प्राध्यापिका कु. अखिलेश कुषवाहा,सहायक प्राध्यापिका श्रीमती प्रियंका गुप्ता,पवन केवट, प्रदीप श्रीवास्तव,श्री भरत तिवारीए श्री मनोज मिश्रा, कु. शबनम कुरैशी कु. दामिनी रैकवार, वैशाली सिंह एवं अन्य समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।