Katni news : शुभ सिटी में बिजली बंद, सड़क पर उतरे रहवासी
कटनी। माधव नगर थाना अंतर्गत शुभसिटी के रहवासी परेशान हो रहे हैं। इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे पहले भी रहवासी अपनी परेशानियों की शिकायत बता चुके हैं। अब बिजली काटे जाने से परेशान नागरिक कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। यहां पर रहवासियों ने हंगामा किया। बिजली के बिना रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। रहवासियों ने सुबह करीब 11 बजे से करीब आधा घंटा तक मानव श्रंखला बनाकर कलेक्टर कार्यालय के सामने सड़क पर अपना विरोध दर्ज करवाया। रहवासियों ने बताया कि यहां पर करीब 48 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है जबकि रहवासियों से कॉलोनाइजर द्वारा बिल लिया जा रहा है। यहां करीब 3 सौ परिवार रहते हैं।
कॉलोनीवासियों को मुश्किल में देखकर नगरनिगम भी गुरुवार को हरकत में आया। आननन फानन नगरनिगम की अनुबंध की शर्तों के उल्लघन के
मामले में नगरनिगम के उपयंत्री जेपी की शिकायत पर शुभ बिल्डर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ही है।