google1b86b3abb3c98565.html

Katni news: कार से उड़ाए दस लाख रुपये

कटनी में बस स्टैंड चौकी समीप एक टायर दुकान के सामने खड़ी कार से दस लाख रुपये गायब कर दिए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में नाके बंदी की गई है।


कटनी।  कटनी में बस स्टैंड चौकी समीप एक टायर दुकान के सामने खड़ी कार से दस लाख रुपये गायब कर दिए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में नाके बंदी की गई है। जानकारी के अनुसार इंदौर के रहने वाले व्यापारी  संस्कार पाटीदार कटनी से सतना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान  कटनी बस स्टैंड समीप कार पंचर हो गई। कार सड़क किनारे खड़ी कर पंचर बनवाने लगे।  इस बीच कार में रखा पैसा भरा बैग गायब हो गया। व्यापारी ने अंदर देखा तो आवक रह गया। संदिग्ध चोरों को सीसीटी में देखा गया है

बस स्टैंड में खोदे जा रहे गड्ढे, गिर गई गाय
बरही बस स्टैंड खितौली में हुआ हादसा
बरही। बरही बस स्टैंड में खितौली रोड में मोबाइल कंपनी के द्वारा खोदे गए गड्ढे में गाय गिर गई।  स्थानीय लोगों की मदद से गाय को गड्ढे से निकाला गया। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। जगह-जगह सड़क किनारे खोदे गए  हैं। इसमें आए दिन जानवर दो पहिया वाहन चालक एवं पैदल राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं।

You may have missed