Katni Umariya pan news : उमरिया पान पुलिस ने पकड़ा एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा
कटनी। उमरियापान पुलिस ने अवैध गांजे पर कार्रवाई करते हुए एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली कि टोला गांव के आगे देमापुर चौराहे यात्री प्रतीक्षालय के सामने अवध कुमार भुमिया बाइक क्रमांक एममी 20 एमबी 4951 लिए सफेद रंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए है। वह इसे बेचना चाहता है और ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस पहुंची और उसने आरोपी अवध कुमार भुमिया(35) निवासी हरदुआ कला, थाना सिहोरा के कब्जे से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।