google1b86b3abb3c98565.html

Bakal news : आज तक नहीं मिला एटीएम, लगातार निकल रहे रुपये


कटनी। बाकल स्थित एक बैंक में ऐसा मामला सामने आया है कि महिला ने कभी एटीएम बनवाया भी नहीं लेकिन उसके खाते से लगातार एटीएम द्वारा रुपये निकाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुधा बाई राम विशाल मेहरा निवासी पिपरिया बाकल का खाता है। इसमें बिना महिला की जानकारी के बिना लगातार रुपये निकाले गए। एटीएम के माध्यम से रुपये निकाले जाने का तब उसे पता लगा जब उसने केवाइसी के लिए आवेदन किया। महिला ने बताया कि इसमें 24 अक्टूबर को एटीएम से दस हजार रुपये की राशि निकाली गई। इसके बाद फिर 10 अक्टूबर को ही एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले गए। इसके बाद 24 अक्टूबर को एटीएम से 5 सौ रुपये की राशि निकाली गई। इसके अलावा 26 अक्टूबर, 31 दिसंबर और 21 मार्च को दो-दो सौ रुपये की राशि निकाल ली गई। शिकायत करने पर प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि मार्च क्लोजिंग चल रही है। इसके बाद ही मामले में कुछ किया जा सकता है। रही बात एटीएम की तो खाता खोलते समय एटीएम के लिए भी टिक मार्क करवाया जाता है।