google1b86b3abb3c98565.html

Katni Rithi news: ट्रैक्टर ट्राली में लोड गेहूं की फसल पर गिरी बिजली की तार, फसल जलकर हुई राख

कटनी,रीठी।।खेत में रखी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर गहाई के लिए घर ला रहे किसान की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया। रास्ते में बिजली की तार ट्रैक्टर ट्राली में लोड सूखी गेहूं की फसल पर गिर गई और आग लग गई, जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। 

घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डांग निवासी कमलेश यादव पिता गरीब दास रविवार की शाम करीब छः बजे खेत में कटी रखी गेहूं की फसल को अपने निजी ट्रैक्टर ट्राली में लोड करके गहाई के लिए घर ला रहा था,इसी दौरान रास्ते में बिजली की तार टूटकर फसल पर गिर गई, जिससे पूरी गेहूं की फसल धू-धू कर जल गई। ट्रैक्टर ट्राली में आग लगते ही हड़कंप मच गया। किसान कमलेश सहित अन्य लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया गया और फसल जलकर राख हो गई।