Sleemnabad news कटनी के स्लीमनाबाद की मार्बल खदान में दबने से एक मजदूर की मौत
कटनी सिटी डॉट कॉम। कटनी स्लीमनाबाद की एक मार्बल खदान में दबने से एक मजदूर श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक का नाम लल्लू लाल कोल बताया जा रहा है, वहां की त्रिवेणी नामक खदान में काम कर रहा था। घटना की सूचना हंड्रेड डायल को दी गई थी।स्लीमनाबाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है।