google1b86b3abb3c98565.html

रीठी बायपास के डांग मोड़ पर हादसा: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 28 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, दूसरा चालक फरार

0

रीठी-कटनी मार्ग पर लगातार बढ़ते हादसों ने एक बार फिर यातायात नियमों की पालन और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं

रीठी-कटनी मार्ग पर लगातार बढ़ते हादसों ने एक बार फिर यातायात नियमों की पालन और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं

कटनी/रीठी, 07 दिसंबर: कटनी-दमोह मार्ग पर स्थित रीठी बायपास के डांग मोड़ पर रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया।

तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में रीठी निवासी 28 वर्षीय युवक राहुल वर्मा पुत्र महेश वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया – ऐसे हुआ हादसाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें काफी तेज गति से आ रही थीं। डांग मोड़ पर तीखा टर्न लेते वक्त अचानक दोनों के सामने आ जाने से जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर का असर इतना भयावह था कि राहुल वर्मा बाइक से दूर जा गिरे और सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आने से उनकी तुरंत मौत हो गई।दो अन्य घायल, एक चालक मौके से फरारहादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो व्यक्ति भी घायल हुए हैं।

दोनों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल उपचार के लिए रीठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चौंकाने वाली बात यह है कि दूसरी बाइक चलाने वाला व्यक्ति टक्कर के फौरन बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।पुलिस ने की त्वरित कार्रवाईसूचना मिलते ही रीठी थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मृतक राहुल वर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीठी सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

रीठी-कटनी मार्ग पर लगातार बढ़ते हादसों ने एक बार फिर यातायात नियमों की पालन और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फरार चालक को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed