कटनी शहर के रफी अहमद किदवई वार्ड में मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे रहवासी

कटनी सिटी.कॉम।

शहर के आम नागरिक विभिन्न समस्याओं से दो चार हो रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। इससे वह परेशान हैं। बिजली, पानी, सड़क, सड़क, नाली सहित अन्य समस्याओं से नागरिकों को निजात नहीं मिल पा रही है। यदि हम शहर के विभिन्न वार्डों को की बात करें तो लगभग सभी वार्डों में यही समस्याएं आम हैं। शहर के रफी अहमद किदवई वार्ड से आज हम शहर के विभिन्न वार्डों की स्थितियों का अध्ययन करेंगे।यह वार्ड दुबे कालोनी, दुर्गा चौक के आसपास से लेकर प्रेम नगर तक फैला हुआ व करीब 20 वर्षो से अधिक समय से नगर-निगम सीमा के अंतर्गत इसके बावजुद इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की दरकार वार्डवासी कई शिकायतों में कर चुके है पर सभी प्रयास विफल रहे जन प्रतिनिधियों द्वारा रहवासियों की समस्याओं का काई उपाय व आश्वाासन तक नहीं दिया गया है।यहां नागरिकों से बात की गई तो नागरिकों ने बताया कि यहां के नागरिक काफी समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। शिकायतों के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया।   वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड में सफाई कर्मियों के नहीं पहुंचने से चारों ओेर बिखरी पड़ी बजबजाती गंदगी व आवारा पशुओं दिन भर कचरे के ढेर के  आस-पास बने रहने से   नागरिक परेशान होते हैं।

 नालियां न होने से समस्या

 प्रेम नगर क्षेत्र में एनकेजे रोड को जोड़ने वाली सड़क पर नालिया नहीं होने से रहवासियों के निस्तार का पानी सड़क पर जमा होता है।   इस सड़क से तिलक  महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत  स्कूली बच्चों का पैदल व वाहनों से आवाागमन अधिक होता है जिससे वार्डवासी परेशान हैं। दुर्गा चौक के पास विष्णुवेद स्कूल को जाने वाली सड़क पर कचरे के ढेर जगह-जगह लगे रहते व आवारा पशुओं का यहां दिन भर ढेरा जमा रहता है व यहां से आवागमन करने वाले लोगों को दुर्गध व गंंदगी से बीमारियों का खतरा बना रहता है। यहां  कई जगह जल भराव की स्थिति बनी लेकिन इसके बाद भी विशेष इंतजाम नहीं किए गए।   नागरिकों ने सुमेश पाल, अरविंद निधि स्वामी ने बताया कि जैसी व्यवस्था जैसी होनी न चाहिए स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां पर पानी निकलने की व्यवस्था नहीं हो पाई इसलिए बारिश में  यहां पर जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली।

This website uses cookies.