Bahoriband news : कुआं गांव में दरवाजे में लगा ताला कटर से काट कर सूने घर में घुसे चोर
बहोरीबंद के कुआं गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।यहां चोर सूने घर में घुसे और घर के दरवाजे में लगा ताला कटर से काट कर लाखों का माल ले उड़े।चोरी का पता लगाने के लिए डॉगस्क्वाड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पहुंचे।
कटनी। बहोरीबंद के कुआं गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।यहां चोर सूने घर में घुसे और घर के दरवाजे में लगा ताला कटर से काट कर लाखों का माल ले उड़े।चोरी का पता लगाने के लिए डॉगस्क्वाड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पहुंचे। चोरों की तलाश की जा रही है।पीडित शशिकांत तिवारी (38) निवासी कुंआ ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मामले में चोरों ने जब वारदात को अंजाम दिया उस वक्त घर में कोई नहीं था। परिवार सिहोरा में था। इनका गांव में भी मकान है। घर में सोने चांदी के जेवर रखे थे। इनकी कीमत करीब 95 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला कायम करते हुए मामले की जांच कर रही है।