Bus accident in Katni: बस पलटते ही चीखने चिल्ला ने लगे लोग, एक की मौत, 39 लोग घायल
Bus accident in Katni
कटनीसिटी.कामजबलपुर से शहडोल जा रही बस का उमरिया पान थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया के पास अंतर्वेद की भटिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह बस दुर्घटनाग्रस्तहो ग बस क्रमांक एम पी-20,पीए 2177 में 40 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 39 लोग घायल हो गएजबलपुर जिले के ग्राम पंचायत खुड़ावल निवासी 22 वर्षीय आशु कोल की मौत हो गई।
बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पाटनमझौली विधायक अजय विश्नोई भी उमरियापान अस्पताल पहुंचे और घायलों से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मृतक के परिजनों से भी भेंट कर शोक व्यक्त किया श्री विश्नोई ने जिला प्रशासन के त्वरित रिस्पांस के लिए शाबाशी दी और घायलों के बेहतर उपचार प्रबंधन की सराहना की।