google1b86b3abb3c98565.html

Crime in Katni कंटेनर से चोरों ने पार कर दिया सामान

एनकेजे थाना अंतर्गत 201 रेलवे ब्रिज पिलर पड़रिया के पास एक कंटेनर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला।

कटनी सिटी.काम। एनकेजे थाना अंतर्गत 201 रेलवे ब्रिज पिलर पड़रिया के पास एक कंटेनर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला। मामले में जब कंटेनर की जांच की गई तो इसमें कम सामान पाया गया।
पुलिस ने बताया कि कंटनेर में नट बोल्ट, लेजर पाईप ,ऑटो लेवल मशीन सहित  52000 रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। मामले में  विजय कुमार पांडेय पांडेय(37) निवासी ग्राम कनकपु पोस्ट कंद्रावा थाना उचाहार जिला रायबरेली (उ.प्र) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
00000
फांसी पर लटका मिला युवक
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत हॉउसिंग बोर्ड निवासी एक युवक फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि दीप बर्मन नामक युवक फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर पीएम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
0000
अज्ञात वृद्ध का शव मिला
कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत चौपाटी के पास स्थित सब्जी मंडी में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पीएम हॉउस में रखवाया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
00000

You may have missed