google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime News: गाटरघाट के पास मिला नवजात का शव

कोतवाली थाना अंतर्गत कटनी नदी के गाटरघाट के पास सात माह की नवजात मिला। स्थानीय लोगों के माध्यम से पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत कटनी नदी के गाटरघाट के पास सात माह की नवजात मिला। स्थानीय लोगों के माध्यम से पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।   पुलिस ने बताया कि गाटरघाट कटनी नदी पुल के नीचे एक नवजात का शव आज 15 फरवरी की सुबह  करीब साढ़े दस बज देखा गया। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शव लगभग 7 माह की बालिका का है।  पुलिस ने बताया कि नवजात बच्ची के नाड़े को भी अलग नहीं किया गया था। कई एंगल से पुलिस मामले की जांच में लगी है। यह भी कहा जा रहा है कि मामले में जो भी आरोपी हैं वह पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाएंगे क्योंकि पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच में जुटी है।  कई तरह के कयास  मामले में यह भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अपराध और गंभीर तब हो जाता है जब यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि बालिका होने के कारण तो किसी ने उसे नहीं फेक दिया। खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे  मामले में कहा जा रहा है कि आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि शव का पीएम भी करवाया जाएगा