google1b86b3abb3c98565.html

कटनी में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

कटनी में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, पार्षद बिट्टू ने प्रशासन को दी खुली चुनौती

पार्षद बिट्टू ने प्रशासन को दी खुली चुनौती

कटनी: वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसुफ बिट्टू ने नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर में “नशे से दूरी है जरूरी” जैसे जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं, लेकिन ये पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं। बिट्टू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे पर रोक लगाने की मंशा तभी सफल होगी, जब नशे के कारोबार और इसके सेवन स्थलों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा, “यदि प्रशासन को यह नहीं पता कि कटनी में गांजा, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ कहां बिक रहे हैं, तो वे मुझसे संपर्क करें। मैं उन्हें सटीक जानकारी देने को तैयार हूं।” बिट्टू ने जोर देकर कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने प्रशासन से अपील की कि केवल रील्स बनाने और जागरूकता कार्यक्रमों तक सीमित न रहकर, नशे के गढ़ों को चिह्नित कर वहां प्रभावी कार्रवाई की जाए। यह बयान शहर में नशे की समस्या के प्रति गंभीरता और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

You may have missed