google1b86b3abb3c98565.html

Katni City News:नगर में आवारा श्वानों की समस्या पर प्रभावी कदम: एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम शुरू

नगर में बढ़ती आवारा श्वानों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने ठोस कदम उठाए

नगर में बढ़ती आवारा श्वानों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने ठोस कदम उठाए

नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आवारा श्वानों की प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा विगत 5 जून को अमकुही स्थित जल शोधन संयंत्र प्लांट के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के परिसर का निरीक्षण कर शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करानें के निर्देश दिए थे।ऑपरेशन हेतु 4 श्वान भेजे गए बर्थ कंट्रोल रूमनिगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए सोमवार से आवारा श्वानों को डॉग केचर नेट के माध्यम से सुरक्षित पकड़ने हेतु माधव नगर के एडीएम लाइन एवं शांति नगर में अभियान चलाया गया। जिसके तहत अब तक 4 आवारा श्वानों को वाहन पिंजरा के माध्यम से एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम में भेजा जा चुका है।आवारा श्वानों की समस्या से मिलेगा छुटकारा : आयुक्तआयुक्त श्री नीलेश दुबे ने एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम के संबंध में बताया किइस कंट्रोल रूम में जनसंख्या नियंत्रण हेतु लाए जाने वाले श्वानों के अतिरिक्त आक्रमक किस्म के श्वानों को भी लाया जायेगा तथा उपचार पश्चात पुनः छोड़ दिया जायेगा। इससे आवारा श्वानों की समस्या के संबंध में काफी हद तक छुटकारा मिलेगा।पालतू श्वानों को बांधकर रखने की अपीलस्वास्थ्य अधिकारी श्री सोनी ने नगर के श्वान पलकों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अपने पालतू श्वानों को निर्धारित स्थल पर बांधकर रखने की अपील श्वान पलकों से की है।नगर में आवारा श्वानों की समस्या पर प्रभावी कदम: एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम शुरूउज्जैन, 18 अगस्त 2025नगर में बढ़ती आवारा श्वानों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने ठोस कदम उठाए हैं। विगत 5 जून को अमकुही स्थित जल शोधन संयंत्र परिसर में स्थापित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के बाद, दोनों अधिकारियों ने शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, सोमवार से इस सेंटर ने पूर्ण रूप से कार्य शुरू कर दिया है।अभियान की शुरुआत: चार श्वान भेजे गए सेंटरनिगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में माधव नगर के एडीएम लाइन और शांति नगर क्षेत्रों में आवारा श्वानों को सुरक्षित पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में डॉग केचर नेट और वाहन पिंजरे का उपयोग कर अब तक चार आवारा श्वानों को एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम में भेजा जा चुका है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि नगरवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके।एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम: प्रभावी समाधाननिगमायुक्त श्री दुबे ने बताया कि इस सेंटर में श्वानों की जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आक्रमक प्रवृत्ति के श्वानों को भी यहां लाया जाएगा, जहां उनका उपचार और व्यवहार सुधार के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से वापस छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “इस पहल से आवारा श्वानों की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी।”पालतू श्वान मालिकों से अपीलनगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री सोनी ने पालतू श्वान मालिकों से अपील की है कि वे अपने श्वानों को निर्धारित स्थान पर बांधकर रखें। उन्होंने कहा, “यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा। पालतू श्वानों को सुरक्षित रखने के लिए मालिकों का सहयोग आवश्यक है।”नगरवासियों में राहत की उम्मीदइस अभियान और एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के संचालन से नगरवासियों को आवारा श्वानों से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। यह पहल न केवल जनसंख्या नियंत्रण में मदद करेगी, बल्कि श्वानों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देगी।

You may have missed