google1b86b3abb3c98565.html

कलेक्टर श्री तिवारी ने रीठी में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं 111 ग्रामीणों की समस्याएं

0

जिस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने एस डी एम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी को मानदेय भुगतान की राशि प्रदान करने निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री तिवारी ने एस डी एम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी को मानदेय भुगतान की राशि प्रदान करने निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री तिवारी ने रीठी में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं 111 ग्रामीणों की समस्याएंअधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

कटनी (27 जनवरी) – विकासखंड रीठी में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कई ग्रामीणों के लिए वरदान बन गई। यहां पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं का संवेदनशील कलेक्टर श्री आशीष तिवारी की मौजूदगी और निर्देश की वजह से त्वरित निराकरण हुआ।

जनसुनवाई में यहां 111 ग्रामीण पहुंचे, कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।बुधवार को करायें सीमांकन

कलेक्टर श्री तिवारी को रीठी निवासी जय कुमार जैन ने आवेदन देकर बताया कि आवेदन करने के बाद भी उनकी ग्राम खाम्ह स्थित भूमि का सीमांकन नहीं किया जा रहा है।

इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार रीठी को निर्देशित किया कि बुधवार 28 जनवरी को सीमांकन कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ग्राम खरखरी नंबर 2 निवासी श्री सियाराम यादव की भूमि का सीमांकन नहीं करने पर पटवारी अनूप दास को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।बुधवार को ही करें नामांतरण

जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम मझगवा निवासी संतराम राजभर ने कलेक्टर श्री तिवारी को अवगत कराया कि उनके द्वारा खरीदी गई ग्राम हथकुरी स्थित खसरा नंबर 511 रकवा 0.1 हेक्टेयर की भूमि का नामांतरण दर्ज नहीं हुआ है।

जिस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार बिलहरी को बुधवार 28 जनवरी की शाम तक हर हाल में खसरा में नामांतरण दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए। ग्राम बिलहरी निवासी सुनील साहू ने नामांतरण नहीं करने की बात कलेक्टर श्री तिवारी को बताईं, जिस पर कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए पटवारी सचिन श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी करने और नायब तहसीलदार से स्पष्टीकरण तलब करने की हिदायत दी।

कलेक्टर ने मौके पर दिलवाई नकलहीलाहवाली पर लिपिक की रूकी वेतन वृद्धि

रीठी में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम करहिया नंबर एक निवासी हीरालाल चौधरी 6 जमीनों की अलग-अलग खसरा नंबरों की नकल के लिए कई दिनों से परेशान थे। इस पर संवेदनशील कलेक्टर श्री तिवारी ने जनसुनवाई में ही हीरालाल को नकल की प्रति दिलवाई।

कलेक्टर ने नकल देने में हीलाहवाली करने वाले रीठी तहसील के लिपिक अर्जुन भूमिया सहायक ग्रेड-3 रीडर की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का जनसुनवाई में ही आदेश जारी कर दिया और तहसीलदार रीठी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।सफाई कर्मी को तत्काल दें मानदेय

जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम मुहास निवासी अरविंद कुमार नहर और संदीप ने कलेक्टर श्री तिवारी को अवगत कराया कि वे संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर मुहास में सफाई कर्मी के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्हें मार्च 2025 से दिसंबर 2025 तक का मानदेय नहीं मिला।

जिस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने एस डी एम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी को मानदेय भुगतान की राशि प्रदान करने निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed