google1b86b3abb3c98565.html

कटनी में दधिकांदो महोत्सव का भव्य आयोजन, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब

कटनी में दधिकांदो महोत्सव का भव्य आयोजन, शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब

शोभायात्रा की शान: आकर्षक झांकियां और मटकी फोड़ प्रतियोगिता

कटनी, 17 अगस्त 2025: जन्माष्टमी के पावन अवसर के बाद रविवार को कटनी में दधिकांदो महोत्सव का आयोजन पूरे धार्मिक उत्साह और उमंग के साथ किया गया।70 दशक से भी अधिक समय से चली आ रही इस परंपरा ने शहर को भक्ति और उत्सव के रंगों में सराबोर कर दिया। लक्ष्मीनारायण मंदिर से शाम 5 बजे शुरू हुई भव्य शोभायात्रा देर रात तक शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिसमें हजारों श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग शामिल हुए।शोभायात्रा की शान: आकर्षक झांकियां और मटकी फोड़ प्रतियोगिताशोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहा विभिन्न टोलियों द्वारा शहर की गलियों और चौराहों पर टांगी गई लगभग 200 दधि मटकियों को तोड़ने का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन। टोलियों ने मानव पिरामिड बनाकर दही और इनामों से भरी मटकियों को तोड़ा, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू होकर सुख्खन अखाड़ा, झंडा बाजार, पतासा वाली गली, घंटाघर, बैंक तिराहा, गर्ग चौराहा, हीरागंज, सब्जी मंडी और सुभाष चौक जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी।सांस्कृतिक और धार्मिक समन्वय का अनुपम संगमबधाई उत्सव कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित जीवंत झांकियां, रंग-बिरंगे अखाड़े, ढोल-नगाड़ों की धुनें और भक्ति भजनों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। कई श्रद्धालु कौतुक वेशभूषा में शामिल हुए, जिसमें बच्चे भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं को दर्शाती वेशभूषाओं में सजे नजर आए। शहर के विभिन्न चौराहों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्ति भजनों और नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।कटनी की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकदधिकांदो महोत्सव ने न केवल कटनी को भक्ति और उत्साह के रंग में डुबोया, बल्कि शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को भी प्रदर्शित किया। यह आयोजन कटनी की समृद्ध परंपराओं और सामुदायिक भावना का जीवंत प्रतीक बनकर उभरा, जिसने सभी आयु वर्ग के लोगों को एक सूत्र में बांधा।

You may have missed