Panna News :Deputy Engineer of Public Works Department was taking bribe of seven lakh rupees
लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को सात लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। पन्ना में दो नवंबर को लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के कार्यालय का है जहां 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते उपयंत्री को लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
लोक निर्माण विभाग का उपयंत्री ले रहा थासात लाख रुपये की रिश्वत
पन्ना, कटनीसिटी डॉट कॉम।लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री को सात लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। पन्ना में दो नवंबर को लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के कार्यालय का है जहां 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते उपयंत्री को लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
मामले के संबंध में बताया गया है कि ठेकेदार भरत मिलन पांडेय से रोड निर्माण कार्य का मूल्यांकन व बकाया बिल के भुगतान के एवज में लोक निर्माण विभाग पन्ना के उपयंत्री मनोज रिछारिया द्वारा 7 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। अपने भुगतान को लेकर परेशान ठेकेदार द्वारा इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर में की गई। जहां से शिकायत के सत्यापन के उपरांत ट्रिप कार्यवाही के लिए लोकायुक्त पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़ी के नेतृत्व में दल गठित किया गया। योजना के अनुसार जैसे ही बुधवार को शिकायतकर्ता ठेकेदार भरत मिलन पांडे द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री कार्यालय इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना में उपयंत्री मनोज रिछारिया को एक लाख नगद व चार लाख व दो लाख के दो चेक कुल सात लाख रुपए की रिश्वत दी गई तभी लोकायुक्त की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रिश्वत लेने वाले उपयंत्री को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। अनुसार लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार भरत मिलन पांडे की शिकायत पर की गई कार्रवाई में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री मनोज रिछारिया को सात लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जिनके हाथ धलाने पर हाथ रंग गए थे। जिसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कारवाही की जा रही है।