google1b86b3abb3c98565.html

India Bangladesh Cricket Match: India Beat Bangladesh

भारत और बांग्ला देश के बीच खेले जा रहा मैच रोमांच मोड़ पर पहुंचा था
भारत बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। दर्शकों ने दिल थाम कर मुकाबला देखा। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया । मुकाबला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पहुंचा। आखरी बार में बांग्लादेश की टीम सात नहीं बना सकी और मुकाबला हार गई।

भारत ने बांग्लादेश को हराया

भारत और बांग्ला देश के बीच खेले जा रहा मैच रोमांच मोड़ पर पहुंचा गया था
कटनी सिटी. काम‌। भारत बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। दर्शकों ने दिल थाम कर मुकाबला देखा। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया । मुकाबला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पहुंचा। आखरी बार में बांग्लादेश की टीम सात नहीं बना सकी और मुकाबला हार गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 64 रन बनाए। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने शुरुआती अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के कारण मुकाबला रोमांचक हो गया।
वहीं बीच में बारिश के कारण मुकाबला रुका भी रहा। बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत नौ ओवर में 85 रन बनाने थे। मैच दोबारा शुरू कर दिया गया।
 हार्दिक पांड्या ने भी अपने एक ही ओवर में दो विकेट झटक लिए हैं। दूसरी गेंद पर उन्होंने यासिर अली को आउट किया। इसके बाद होसेन ने छक्का जड़ दिया था। लेकिन पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड करके हार्दिक ने बदला ले लिया। अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक लिए । पांचवीं गेंद पर उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को कैच आउट करवाया। शाकिब 13 रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप ने बारिश के बाद अपने पहले ही ओवर में भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने अफिफ होसेन को कैच आउट करवाकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया।

इससे पहले बांग्लादेश ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर में शान्तो को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया था। शान्तो 25 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले हार्दिक पांड्या के पहले ओवर में शान्तो ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। बांग्लादेश ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 84रन बना लिए थे। 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास रन आउट हो गए हैं। केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो करके लिटन को पवेलियन भेज दिया था। दास ने 27 गेंद में 60 रन बनाए।