google1b86b3abb3c98565.html

Jabalpur News: जबलपुर में युवक ने लगाई मेडीकल कालेज अस्पताल से छलांग, मच गई अफरा-तफरी

मेडीकल कालेज में उस समय अफरातफरी मच गई जब इलाज करवाने आए एक युवक ने छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला 4 नवंबर का है। सुबह नौ बजे पत्नी के लिए कुछ लाने को कहकर युवक गया तो नहीं लौटा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यवुक ने अस्पताल के तीसरी मंजिल से छलांग लगाई है।

In Jabalpur, the young man jumped from the Medical College Hospital, there was chaos

कटनी सिटी. काम।मेडीकल कालेज में उस समय अफरातफरी मच गई जब इलाज करवाने आए एक युवक ने छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला 4 नवंबर का है। सुबह नौ बजे पत्नी के लिए कुछ लाने को कहकर युवक गया तो नहीं लौटा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यवुक ने अस्पताल के तीसरी मंजिल से छलांग लगाई है। घटना के बाद उसे आनन-फानन में डाक्टरों तक पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी सासें थम चुकी थीं। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक सिवनी जिले के बरघाट का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार सिवनी के बरघाट में रहने वाला बालकिशन परते (29) अपनी गर्भवती पत्नी शीतल परते को लेकर मेडिकल अस्पताल आया था। बालकिशन ने पत्नी को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया। 4 नवंबर की सुबह लगभग नौ बजे बालकिशन जांच रिपोर्ट लेने जाने की बात कहकर पत्नी के पास से निकला। इस दौरान वह तीसरी मंजिल पर पहुंचा और वहां से सीधे नीचे छलांग लगा दी। बालकिशन के तीसरे मंजिल से गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल स्टाफ व आसपास मौजूद अन्य लोगों ने बालकिशन को उठाया। इसके बाद उसे आक्समिक चिकित्सा कक्ष में भर्ती करवाया गया लेकिन डाक्टर के मुताबिक वह मृत था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। इसकी सूचना मिलते ही गढ़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसके पास एक पर्ची मिली। इसमें बरघाट का पता लिखा था। इसके बाद मरीजों से पूछताछ शुरू की गई तो बालकिशन की पहचान हो सकी। पुलिस ने बालकिशन के स्वजन से संपर्क कर उन्हें बुला लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर युवक ने यह कदम क्यों उठाया।