google1b86b3abb3c98565.html

katni crime news: ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द: मुरुम खदान में मिली युवती की लाश

katni crime news: ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द: मुरुम खदान में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका

हत्या की आशंका

कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के निकट मुरुम खदान में मंगलवार दोपहर एक 15 वर्षीय युवती का शव पानी में उतराता हुआ मिला। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस के अनुसार, मृतका की नाबालिग है 20 जुलाई 2025, रविवार को सुबह करीब 4:30 बजे शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे खदान में शव मिला। शव कीचड़ से सना हुआ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कोतवाली पुलिस ने ग्रामवासियों की मदद से शव को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है। बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की है और घटनास्थल के आसपास के साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

You may have missed