google1b86b3abb3c98565.html

Kani crime news गार्ड के जागने पर बंदूक से गोली निकालकर भागे चोर माधवनगर थाना अंतर्गत झिंझरी चौकी के बायपास पर वारदात

माधवनगर थाना की झिंझरी चौकी में जबलपुर रीवा बायपास में महिंद्रा शोरूम में घुसे चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरी करने के दौरान सुरक्षा गार्ड जाग गया तो चोरों ने उसे पकड़ लिया।

कटनी। माधवनगर थाना की झिंझरी चौकी में जबलपुर रीवा बायपास में महिंद्रा शोरूम में घुसे चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरी करने के दौरान सुरक्षा गार्ड जाग गया तो चोरों ने उसे पकड़ लिया। उसके मोबाइल से सिम निकालकर और बंदूक से गोली निकाल कर भाग खड़े हुए। चोर  पेंचकश और चाकू लिए थे। पुलिस ने बताया चोर वारदात के बाद कहां गए। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।  
  शराब के नशे में धुत्त चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने शो रूम की सुरक्षा में तैनात दो कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी।  शो रूम में 12 बोर की बंदूक के 5 नग जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल फोन की सिम निकालकर चंपत हो गए। पुलिस ने एक सुरक्षा कर्मचारी की शिकायत पर चार अज्ञात युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
 इस संबंध में झिंझरी पुलिस चौकी प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि 26 व 25 जून की दरम्यानीरात चार अज्ञात बदमाश बायपास मार्ग स्थित महिंद्रा शो रूम चोरी की नियत से पहुंचे थे। उन्हे शो रूम में नगदी नहीं मिली वहींं यहां तैनात सुरक्षा कर्मी जाग गए। वह यहां तैनात दो सुरक्षा कर्मचारियों को जान से मारने का भय दिखाकर उनके पास से 12 बोर बंदूक के 1250 रूपए कीमती 5 नग जिंदा कारतूस व तीन अलग-अलग मोबाइल फोन से 150 रूपए कीमती सिम निकालकर चंपत हो गए। वारदात की जानकारी दूसरे दिन दोपहर में पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और एक सुरक्षा कर्मचारी ग्राम गुलवारा निवासी सुनील हल्दकार की शिकायत पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरूद्ध धारा 382, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

You may have missed