google1b86b3abb3c98565.html

Kani sleemnabad accident news : कार सवार ने मारी टक्कर तीन गंभीर

कटनी।स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत स्लीमनाबाद में रिलायंस पम्प के पास एक कार ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। मंगलवार को हुए हादसे में तीन गंभीर घायल हो गए ‌ राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया कि कार ने मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एसएच 4697 को टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो भाई बब्लू चक्रवर्ती(40), संतोष चक्रवर्ती(35), भतीजा सुमित(13) निवासी कौंडिय़ा घायल हो गए। यहां  संतोष चक्रवर्ती(35) की हालत गंभीर बनी हुई है। मोटरसाइकिल सवार अपने गांव कौडिय़ा गांव से धनगवां एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।