google1b86b3abb3c98565.html

Katni accident दर्दनाक हादसा: रोटावेटर में फंसकर 14 साल के दिव्यांशु की मौके पर मौतट्रैक्टर चालक की लापरवाही बनी मासूम की जान की दुश्मन

0

ग्रामवासियों में भी भारी रोष है।ईश्वर दिवंगत बालक दिव्यांशु की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह अगम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें

ग्रामवासियों में भी भारी रोष है।ईश्वर दिवंगत बालक दिव्यांशु की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह अगम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें

कटनी | 23 नवंबर 2025ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सगौना में आज सुबह उस वक्त चीखें गूँज उठीं, जब खेत में जुताई कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में 14 वर्षीय दिव्यांशु मेहरा फंस गया।

कुछ ही पलों में मासूम की साँसें थम गईं।घटना सुबह करीब 9:25 बजे की है। ग्राम सगौना निवासी सुशील कुमार मेहरा के खेत में लाल रंग के मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर से जुताई चल रही थी।

ट्रैक्टर चला रहा था नारायण यादव। दिव्यांशु मेहरा (14 वर्ष) पिता सुशील कुमार मेहरा, ट्रैक्टर पर ही बैठा था। अचानक चालक की लापरवाही से वह असंतुलित हुआ और रोटावेटर की तेज़ घूमती हुई चपेट में आ गया।

मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माँ बेहोश हो गईं, पिता सुशील कुमार मेहरा जमीन पर बैठे सिर पीट रहे हैं।

दिव्यांशु 8वीं कक्षा का मेधावी छात्र था और परिवार का इकलौता बेटा था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची।मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गयाथाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 517/25 धारा 281, 106(1) बीएनएस (तेज़ रफ्तार एवं लापरवाही से मृत्यु कारित करना) के तहत मुकदमा दर्ज

आरोपी चालक नारायण यादव को तत्काल हिरासत में लिया गयालाल रंग का मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर जब्तपरिजनों ने दोषी चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

ग्रामवासियों में भी भारी रोष है।ईश्वर दिवंगत बालक दिव्यांशु की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह अगम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed