google1b86b3abb3c98565.html

Katni accident newsतेल टेंकर ने मारी मोटरसाइकल सवार को टक्कर मौत

उमरियापान थाना अंतर्गत उमरियापान ढीमरखेड़ा बनहरी तिराहे में अंधे मोड़ में एक युवक को तेल टेंकर ने टक्कर मार दी ।

 मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवा कर अपने घर जा रहा था युवक  कार्यालय संवाददाता। कटनी। उमरियापान। उमरियापान थाना अंतर्गत उमरियापान ढीमरखेड़ा बनहरी तिराहे में अंधे मोड़ में एक युवक को तेल टेंकर ने टक्कर मार दी। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े बजे हुई।   पुलिस ने बताया कि इस हादसे में  विनोद चौधरी (35) निवासी करौंदी  की मौत हो गई। युवक बनहरी पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसे टेंकर क्रमांक एमपी 17 एचएच 2748 ने उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमएन 7721 को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।