google1b86b3abb3c98565.html

Katni accident news कार ने मारी टक्कर एक की मौत एक घायल

 

  कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के केवलारी से हीरापुर कौडिय़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके कारण एक युवक की मौत हो गई है। हादसे में दूसरे युवक को गंभीर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।  एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि केवलारी गांव निवासी नरेश कोल और असीम कोल 18 जुलाई कि रात को पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार कार क्रमांक एमपी 20 एमवी 0880 के चालक ने केवलारी से हीरापुर-कौडिय़ा गांव जाने वाली रोड पर टक्कर मार दी। इसके कारण नरेश कोल की मौत हो गई।  हादसे में असीम कोल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल असीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को अंजाम देने वाला चालक कार छोड़ कर भाग गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।