google1b86b3abb3c98565.html

Katni accident news विश्रामबाबा के पास कार की टक्कर से युवक की मौत

माधवनगर थाना अंतर्गत विश्रामबाबा  के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने युवक को टक्कर मार दी।

माधवनगर थाना क्षेत्र का मामला
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत विश्रामबाबा  के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने युवक को टक्कर मार दी। युवक अपने निवास हॉउसिंग बोर्ड से शहर की तरफ आ रहा था जबकि कार विपरीत दिशा में जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक दूर तक गुलाटी मारकर जा गिरा।
 इस घटना में शिवम परौहा(22) नामक युवक की गंभीर घायल हो गया। घटना शनिवार दोपहर की है। पुलिस ने बताया घटना के बाद युवक के नाक और कान से खून आने लगा। युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।  हादसे के बाद कार चालक  मौके से कार सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार की तलाश की जा रही है।