Katni accident news भोपाल से मैहर जा रहे पीएचक्यू कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत
कटनी। भोपाल से मैहर जा रहे पीएचक्यू कर्मचारी की स्लीमनाबाद के छपरा में हुए सडक़ हादस में मौत हो गई। शनिवार दो पहर यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त कार में 7 से 8 लोग सवार थे।
फाइल फोटो
कटनी। भोपाल से मैहर जा रहे पीएचक्यू कर्मचारी की स्लीमनाबाद के छपरा में हुए सडक़ हादस में मौत हो गई। शनिवार दो पहर यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त कार में 7 से 8 लोग सवार थे। हादसे में पीएचक्यू कर्मचारी और उनकी बहू गंभीर घायल हो गई। इलाज के लिए जबलपुर ले जाते सिहोरा में उनकी मौत हो गई। सिहोरा पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत छपरा में बिजली के पोल से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में राम बहोर वर्मा (59) निवासी भोपाल की मौत हो गई वहीं उनकी बहू को भी गंभीर चोट है। हादसे के बाद घायलों को तुरंत जबलपुर निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया भोपाल निवासी परिवार मुंडन कार्यक्रम के लिए मैहर जा रहा था।