Katni accident news एन एच 30 में खड़े ट्रक से भिड़ा ट्रक चालक की मौत
कटनी। माधव नगर थाना अंतर्गत एन एच 30 में पड़वा मोड़ के पास एक ट्रक रास्ते में खड़े हुए ट्रक से भिड़ गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।
कटनी। माधव नगर थाना अंतर्गत एन एच 30 में पड़वा मोड़ के पास एक ट्रक रास्ते में खड़े हुए ट्रक से भिड़ गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मार्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच में लिया है। पुलिस ने बताया इस हादसे में स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चरगवां निवासी बबलू उर्फ प्रमोद पिता साहब सिंह (42)जबलपुर से कटनी की ओर ट्रक लेकर आ रहा था। इसी दौरान उसके तेज रफ्तार ट्रक की सीधी भिड़ंत सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 66टी-8125 से हो गई। जिसके कारण बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।