google1b86b3abb3c98565.html

Katni accident news: ट्रक ने मार दी पिकअप को टक्कर घायल हो गया चालक

कटनी। चाका बाईपास में रविवार शाम तीन बजे  हुए हादसे में एक ट्रक ने पिकअप चालक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

चाका बाईपास के पास रविवार शाम तीन बजे हादसा


कटनी। चाका बाईपास में रविवार शाम तीन बजे  हुए हादसे में एक ट्रक ने पिकअप चालक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुठला थाना अंतर्गत चाका के पास निर्माणाधीन बायपास में यह हादसा हुआ। इसमें पिकअप चालक मनोज सिंह गौड़ (25)घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप क्रमांक एमपी 17 जीबी 2123 ट्रक  क्रमांक एमएच 18 बीजी 5292 ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर कुठला थाने में खड़ा करवाया गया है।