Katni accident news : सड़क हादसे में सतना निवासी युवक की मौत एनकेजे थाना अंतर्गत सुरखी टैंक के पास हुआ हादसा
कटनी। कटनी शहडोल सड़क पर सुर्खी टैंक के पास एक युवक हादसे का शिकार हो गया। दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मूल रुप से सतना निवासी सचिन पिता विष्णुकांत मिश्रा पिता विष्णु दत्त गौतम (25) कटनी में किसी फाइनेंस कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था।
एनकेजे थाना क्षेत्र के सुरखी टैंक के पास शुक्रवार दोपहर बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए युवक की 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।