google1b86b3abb3c98565.html

Katni accident news गर्ग चोराहा ब्रिज पर हुआ एम्बुलेंस ओर बुलेरो में जोरदार भिंडत

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत खिरहनी चौकी के गर्ग चोराहा ब्रिज पर हुआ एम्बुलेंस ओर बुलेरो में जोरदार भिंडत हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची है

कार पीछे से भिड़ा मोटरसाइकिल सवार गंभीर

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत खिरहनी चौकी के गर्ग चोराहा ब्रिज पर हुआ एम्बुलेंस ओर बुलेरो में जोरदार भिंडत हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार रात करीब आठ बजे हुई। इसी दौरान पीछे से आ रहा मोटर साइकिल चालक कार से भिड़ गया। इस घटना में मोटर साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 37टी 1029 व एक एंबुलेंस वाहन में भिडंत हुई । इसमें पीछे से भिड़े मोटर साइकिल सवार को गंभीर चोट आई है।उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना के बाद लगा जाम
घटना के बाद ब्रिज के ऊपर अफरा-तफरी मच गई। कार व एंबुलेंस के बीच सडक़ पर खड़े होने की वजह से जाम की स्थितियां बन गईं। मौके पर यातायात के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे।